कांगड़ा में वेटरनरी फार्मासिस्ट कार्यकारिणी की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ वेटरनरी फार्मासिस्ट जिला कांगड़ा कार्यकारिणी की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 15-9-2013 को डॉक्टर संजीव धीमान उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य प्रजनन कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संपन्न हुई। संघ के जिला प्रधान सतपाल सिंह ने बताया कि बैठक में वेटरनरी फार्मासिस्टों को फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। जिसमें भारत पशुधन ऐप्स में आ रही समस्याओं, वेटरनरी फार्मासिस्टों को अच्छी किस्म के टैब उपलब्ध करवाने और नई ऐप्स की ट्रेनिंग देने बारे, पॉलीक्लिनिक शाहपुर, क्षेत्रीय चिकित्सालय नगरोटा बगवां, कोटला बेहड में पशुपालन सहायक का पद बरकरार रखने, मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत खुले पंचायत पशु औषधालयों से अपग्रेड हुए।

पशु चिकित्सालयों जांगल, भरमाड, दरिणी में वेटरनरी फार्मासिस्ट का पद सृजित करने बारे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पद भरने बारे, ठंजबी 2004-2006 के वेटरनरी फार्मासिस्टों को एसीपी का वित्तीय लाभ देने बारे, वैक्सीन की आपूर्ति मांग अनुसार करने बारे, पशु चिकित्सा संस्थानों के खस्ताहालत भवनों को असुरक्षित घोषित करने बारे, दवाइयों की आपूर्ति चिकित्सालय स्तर पर करने बारे, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर झूठी शिकायतों बारे, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में एकरूकता लाने बारे, पशु चिकित्सा संस्थानों में कंप्यूटर एवं नेट कनेक्टिविटी प्रदान करने बारेए पीवी को हर माह 5 तारीख से पहले होनोरेरियम देने बारे, वेटरनरी फार्मासिस्टो को राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में रिफ्रेशर ट्रेनिंग करवाने बारे, बक्यार्ड पोल्ट्री स्कीम बंद करने बारे या मांग अनुसार देने बारे इत्यादि मांगों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया कि जो मांगे उनके अधिकार क्षेत्र की हैं।

यह भी पढ़ेंः पालमपुर में युवाओं ने दिखाया अपनी बाजूओं का दमखम

उनको शीघ अमलीजामा पहनाया जाएगा और जो मांगे राज्य स्तर एवं सरकार स्तर की है। उनको स्ट्रोंगली रिकमेंड किया जाएगा। बैठक में डॉक्टर सुजय शर्मा सहायक निदेशक प्रसार, डॉक्टर सीमा गुलेरिया सहायक निदेशक प्रोजेक्ट रवि कुमार अधीक्षक, संघ के महासचिव अमित मनकोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान राहुल, उप प्रधान अजय कुमार, विजय कुमार , मुख्य सलाहकार जगजीत सिंह, कानूनी सलाहकार सुधीर कुमार, ओडीटर प्रकाश चंद, कार्यालय सचिव विनय कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, प्रेस सचिव शैलेंद्र पठानिया, संगठन सचिव जगरूप सिंह, दलजीत सिंह राज्य संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार, संजीव खट्टा, कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार, कमल कुमार, वरिंदर कुमार, देवराज, वासुदेव, हंसराज, करमचंद इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें