वैक्सीन लगाने के बावजूद भी महिला चिकित्सक संक्रमित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन जिला में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना बिते वर्ष की तरह अपना कहर बरपाने में लगा है। वहीं, कोरोना के बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वैक्सीन की दो डोज लगाने के बावजूद भी सोलन में महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आई है। यह हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है। जिससे कहीं न कहीं लोगों को दो गज की दूरी व मास्क को ही पहली प्राथमिकता देनी होगी, ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

जिला में कोरोना की रफ्तार किस तरह से बढ़ रही है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्च माह के बीते 12 दिनों में 90 के करीब कोरोना संक्रमित हुए है। वहीं, अब वैक्सीन लगाने के बाद महिला चिकित्सक का कोरोना पाॅजिटिव आना लोगों की चिंताए बढ़ा रहा है। वहीं, यह वर्ष भी कहीं पिछले वर्ष की तरह ही न बन जाए। इसके लिए समय रहते सरकार व लोगों को सबक लेते हुए कम से कम दो गज के नियम सहित मास्क के प्रयोग पर कढ़ाई तो करनी ही चाहिए। वर्ना अब दो गज की दूरी तो मजाक ही बनती नजर आ रही है।

मास्क का प्रयोग भी लोग मात्र दिखावे के लिए करते ही नजर आते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने बताया कि दो वैक्सीन की डोज लगाने के बावजूद महिला चिकित्सक कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि उनका टैस्ट लेकर मुम्बई जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने एक बार फिर लोगों से आग्रह किया है कि मास्क का सही से प्रयोग हाथों की सफाई व दो गज की दूरी के नियम का पालन सुनिश्चत करें। वर्ना यह कोरोना फिर से आंखे न दिखाने लगे।