हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण हर हाल में हो : मिश्रा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यू पी के लिए फिल्म सिटी का निर्माण कर रहे हैं और उसके लिए मुम्बई में गये हैं वहां पर अक्षय कुमार जैसे एक्टर फिल्म निर्देशकों से मिल रहे हैं और वहां पर एक बड़ी बैठक कर रहे हैं। उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हिमाचल में फिल्म उद्योग के लिए जद्दोजहद करके प्रदेश में युवाओं के सपनों को पंख लगाएं। ये शब्द हिम कला संस्कृति एवं नाट्य रंगमंच जमानाबाद जिला कांगड़ा के महासचिव और सुप्रसिद्ध हिमाचली फीचर फिल्म अभिनेता, सक्रीप्ट राइटर, डायलॉग लेखक इंजी. चंद्रभूषण मिश्रा ने कहे। उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश के अंदर कलाकारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन सिनेमा जगत के बिना प्रदेश की प्रतिभाओं की वेकद्री से समूचा टेलेंटेड प्रतिभावान् समाज मायूस हो गया है।

इनके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए प्रदेश सरकार को फिल्म सिटी निर्माण के लिए ठोस कदम उठाना ही होगा वरना मनोरंजन के इस क्षेत्र में युवा पीढ़ी हमेशा-हमेशा के लिए तौबा कर लेगी द्य उनका कहना है कि अगर फिल्म सिटी का निर्माण होता है तो प्रदेश में बेरोजगारी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी, क्योंकि फिल्म उद्योग बनने के बाद सभी को काम मिलेगा, घुड़सवारी होगी, तरह तरह के सेट तैयार करने को मिलेंगे, गांव के गांव दिखाने के लिए दस्तकारों को भी काम मिलेगा, रेलवे ट्रैक बनेंगे, तैराकी भी होगी, रोप वे भी बनेंगे, फोटोग्राफरों को भी रोजगार मिलेगा, अभिनय, गायकी और निर्देशन में रूचि रखने वाले युवा भी रोजगार से जुड़ेगें। इसके साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।