सरकार का शीतकालीन सत्र स्थगित करना सही निर्णय : संख्यान

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य कर रही है। जिस कारण अनलाक प्रकिया शुरू होने से पहले तक प्रदेश में कोेरोना की स्थिति अन्य राज्यों से काफी बेहतर थी । लेकिन जैसे ही लोगो के हितों के मध्यनजर कुछ रियायतें व छूट दी गई । जिसके चलते प्रदेश में कोरोना के मामलो मैंंन बढोतरी हो रही है।

प्रदेश भाजपा सरकार ने धर्मशाला में चलने वाले शीतकालीन सत्र की पूरी तैयारियां होने के बावजूद कोरोना के कारण स्थगित किया है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता खूब हो हल्ला कर रहे है। लेकिन इससे पहले उन्हे कांग्रेस के विधायकों से भी पूछना चाहिए था। क्योकि अधिकतर नेता व विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आए है। व कुछ इससे बाहर निकल गए है। इसलिए प्रदेश सरकार ने शीतकालीन सत्र स्थगित कर सही निर्णय लिया है। वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए अब प्रदेश भाजपा ने भी 15 दिसंबर तक सभी तरह की बैठकों व कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

अब केवल वर्च्युएल बैठकों व कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी कोविड सैंटरो का दौरा कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे तथा जिन परिवारों के अधिकतर सदस्य कोरोना पॉजिटिव है। उन परिवारों की चिंता करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फिर से कठोर निर्णय लिए है। जिससे लोगों के जीवन को बचाया सके। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर मे कहा कि प्रदेश में पंचायती राज चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे । क्योकि यह व्यवस्था है। उन्होंने लोगों से कोरोना के बचने के लिए जरूरी सावधानियां व दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया।