कोरोना नियंत्रण उपरांत हों पंचायत चुनाव

एसके शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों का बिगुल बजाने में जल्दबाज़ी न की जाए । कोविड के बढ़ रहे मामलों के नियंत्रण में आने तक चुनावों की तिथियां घोषित न की जाएं । यह मांग प्रदेश चुनाव आयोग को प्रेषित ज्ञापन में हिमाचल प्रदेश राजकीय कला स्नातक संघ हमीरपुर इकाई ने उठाई है । संघ के इकाई अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि नवम्बर में कोरोना के मामले 2500 से बढ़कर 8500 हो गए और सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
ऐसे में संवैधानिक बाध्यता के पालन हेतु पंचायत चुनाव होने आवश्यक हैं लेकिन कोविड संक्रमण बेकाबू होने से रोकने हेतु अभी कुछ सप्ताह रुकना ही बेहतर होगा । इसके अलावा चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु कोविड सुरक्षा किट, कोविड बीमा और कर्मचारियों के ठहरने के लिए उचित प्रबंधन की गुजारिश भी संघ ने प्रदेश चुनाव आयुक्त  पार्थसारथी मिश्रा से की है । संघ ने स्याही की जगह मार्कर के प्रयोग, मतदान केंद्र में चुनाव से जुड़े आपत्तियों के शुल्क ऑनलाइन भरने,  चुनावी ड्यूटी के लिए जरूरी निर्देश रिहर्सल में ऑनलाइन देने, विविध रिपोर्ट्स को लिखने की बजाय मैसेज या वाट्सएप से रिपोर्ट देने की व्यवस्था सहित अनेकों  सुधार करने की अपील की है ताकि चुनावों के कारण ड्यूटी स्टाफ और जनता संक्रमित न हो ।