डीजीपी कुंडू के खिलाफ कांगड़ा में दर्ज होगी FIR

हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा मामले पर हिमाचल हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था। जिस पर आज सुनवाई हुई। मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कांगड़ा एसपी को मामला दर्ज करने के आदेश दिए है, साथ ही मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को रखी गई है। हिमाचल हाईकोर्ट में महाअधिवक्ता अनूप रतन ने बताया की कोर्ट ने कहा की जब कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो FIR करना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ेंः न्यायाधीश संजय करोल ने श्री बृजराज स्वामी मंदिर में टेका माथा

कारोबारी की शिकायत पर दर्ज की जायेगी। साथ ही सुरक्षा मुहैया करवाने के भी आदेश दिए है। एसपी कांगड़ा और एसपी शिमला ने स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष रखी है। उन्होंने बताया की कोर्ट ने शिकायत कर्ता के पक्ष में एक वरिष्ठ वकील की भी नियुक्ति की है। अब इस मामले में FIR दर्ज करवाने का पूर्ण आश्वाशन दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें