टेलरिंग की दुकान में भड़की आग, हजाराें का नुकसान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

हमीरपुर शहर में एक टेलरिंग की दुकान में देर रात आग लगने से लगभग 200 सूट जलने की अशंका है, िजससे हजाराें रूपए का नुकसान हाे गया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड-9 में जैन गली में स्थित एक टेलरिंग की दुकान में बुधवार को देर रात आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दुकान से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। जिसका पता चलते ही पड़ोसियों ने शोर मचाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड ने तुरंत आकर दुकान में लगी आग को बुझाया, लेकिन दुकान में रखी सिलाई मशीनें, अन्य समान, नकदी और महिलाओं के सिलने आए हुए सूट जलकर राख हो गए। दुकान के मालिक ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं द्वारा उनकी दुकान पर सूट सिलने के लिए आए लगभग 200 सूट जलकर राख हो गए। इसके अलावा दुकान में रखा फर्नीचर और सिलाई मशीनें भी जल गई।

गौरतलब है कि करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने टेलर की दुकान पर सूट सिलवाने के लिए दिए हुए थे सभी सूट जलकर राख हो गए। वार्ड-9 के पार्षद मनीष गुप्ता सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने तुरंत 11000 रुपए पीड़ित दुकानदार को दिए। उन्होंने सभी व्यापारियों से इस आपदा की घड़ी पर पीड़ित दुकानदार की मदद करने की अपील की है।