डुबते युवक के लिए पुलिस बनी सहारा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

बुधवार शाम सदर थाना में सूचना मिली कि भयुलि पुल के नीचे ब्यास नदी में कोई व्यक्ति डूब रहा है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी भानु प्रताप व मानक मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पाया कि एक युवक नदी में डूब रहा है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान योगेश कुमार पुत्र हुक्म चंद निवासी कठवाड (मंडी) के रूप में हुई। ब्यास नदी में डूब रहे एक व्यक्ति के लिए खाकी फरिश्ता बन गई। पुलिस के दो जवानों ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए खुद की जान पर खेलकर युवक की जान बचा ली।

पुलिस जवानों की मामूली सी चूक से न केवल डूब रहे व्यक्ति की जान जा सकती थी, बल्कि खुद की जान जाने का भी खतरा था, मगर अदम्य साहस का परिचय देकर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर काफी लोग इकठ्ठा हो गए थे, लेकिन किसी ने भी युवक को बचने की कोशिश नहीं की। इसका कारण शायद यह भी था कि पानी का जलस्तर अधिक था और ठंड के मौसम में पानी में उतरना भी मुश्किल था। मौके पर पहुंचे पुलिस जवान भानू प्रताप व सुरेश कुमार ने बिना कुछ सोचे, पहले वर्दी उतारी फिर जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद गए। पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्क्त के बाद व्यक्ति को सुरक्षित पानी से बहार निकला और तुरंत ही उसे जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया।

अस्पताल में व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान को जोखिम में डालकर ब्यास नदी में कूद गए और डूब रहे व्यक्ति को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस की सराहना की और व्यक्ति की जान बचाने के लिए दोनों पुलिस कर्मियों को उचित इनाम व पुलिस पदक की भी मांग की है। कुल मिलाकर यह कहना उचित होगा की पुलिस जवान व्यक्ति को मौत के मुंह से वापस खींच ले आए है। क्योंकि मामूली सी देरी के कारण व्यक्ति की जान जा सकती थी।