दिल्ली से मनाली घूमने आए सैलानियों की टैंपो ट्रैवलर में लगी आग

Fire broke out in the tempo traveler of tourists who came to visit Manali from Delhi

उज्जवल हिमाचल। मनाली

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली से घूमने आए सैलानियों से भरी टैंपो ट्रैवलर में पिछले कल अचानक आग भड़क गई। गाड़ी (डीएल आईवीसी-2756) चालक जर्नेश पुत्र काली चरन नॉर्थ वैस्ट दिल्ली का रहने वाला है। वाहन के अंदर 8 सवारियां थीं। गाड़ी के चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लिया और गाड़ी में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और बाद में वाहन देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ेंः सीबीएसई की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

वहीं, वाहन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के 3 टायर और तेल टैंक को जलने से बचा लिया। गाड़ी के चालक ने बताया कि इस घटना में उसकी 20 हजार नकदी, सवारियों की 10 हजार नकदी और आई फोन 12 जलकर राख हो गया है। आग की भेंट चढ़ी गाड़ी दिल्ली निवासी रवि चौहान पुत्र सुलतान सिंह हाऊस नंबर 241 गांव डाकघर बकोली की है।

संवाददाताः ब्यूरो मनाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।