वन मंत्री ने जसूर में किया अग्निशमन भवन का लोकार्पण

Forest Minister inaugurated fire building in Jasur
वन मंत्री ने जसूर में किया अग्निशमन भवन का लोकार्पण

नूरपुरः- राज्यस्तरीय के वन, युवा, सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज सोमवार को स्थानीय जसूर में 3 करोड़ 85 लाख रुपए से बनाई गई फायर ब्रिगेड चौकी तथा कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर कमांडेंट, गृह रक्षा मदन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, विद्युत वृत नूरपुर के अधीक्षण अभियंता ज़फर इकबाल, बीएसएनएल सिविल विंग के एसडीओ सर्वजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने सुल्याली में 75 लाख रुपए से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के आवासीय परिसर के अतिरिक्त सोगट में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तथा डन्नी में स्तरोन्नत सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ेंः- सोलन में संपन्न हुआ ABVP का 43वां प्रांत अधिवेशन

उन्होंने फायर ब्रिगेड कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए कहा कि यह भवन पिछले कई वर्षों से प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहा था तथा आज उन्होंने विभाग को नई चौकी तथा कार्यालय भवन की सौगात दी है। इस भवन में कार्यालय के अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए आवास, 90 हज़ार लीटर क्षमता का वाटर टैंक के अतिरिक्त पंप हाउस, गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

इसके पश्चात उन्होंने सुल्याली में भी 75 लाख रुपए से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के आवासीय परिसर का उद्वघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस अस्पताल में 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रास्तों के निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि व्यय कर लोगों को विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस पंचायत के लिए वेटरनरी हॉस्पिटल की भी मंजूरी मिल चुकी है, जिसे शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने डन्नी तथा सोगट में भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

वंदना पठानिया, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौधरी, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष दीक्षा पठानिया, भाजपा नेता शशि शर्मा, सुल्याली पंचायत के प्रधान सुनील शर्मा, उपप्रधान नरेश शर्मा, डन्नी की प्रधान सुरेखा पठानिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।