आखिर क्यों कहा करण जोहर ने ट्विटर को बाय-बाय?

After all, why did Karan Johar say bye-bye to Twitter?

डेस्कः बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। करण जौहर ने अचानक ही ट्विटर को अलविदा कह दिया है। करण आए दिनों सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई छोटी-बड़ी चीजें पोस्ट करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ट्विटर को ही बाय-बाय बोल दिया। करण का कहना है कि उनका ट्विटर छोड़ना पॉजिटिव एनर्जी की तरफ बढ़ता एक कदम है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले करण का अचानक ट्विटर छोड़ देना लोगों को रास नहीं आ रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि करण ने आखिर ऐसा क्यों किया।

करण जौहर ने ट्विटर को छोड़ने से कुछ समय पहले ही अपना आखिरी ट्वीट करते हुए लिखा, “लाईफ में पॉजिटिव एनर्जी के लिए एक और कदम बढ़ा रहा हूं। गुडबाय ट्विटर!“ वैसे करण का इस तरह से अचानक ट्विटर छोड़ देना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः  ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

हालांकि करण अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने सिर्फ ट्विटर छोड़ा है लेकिन इंस्टाग्राम पर अभी भी उनका अकाउंट एक्टिव हैं जहां पर वह अपनी निजी जिंदगी और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में फैंस को जानकारी देते रहेंगे।

हाल ही में करण ने मीडिया से अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिस्पॉन्स को लेकर कुछ बाते कही थी। करण ने बिना किसी नाम लेते हुए कहा था- “मुझे दूसरों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कभी-कभी बुरा लग जाता है। आप क्रिटिक बनकर फिल्मो का रिव्यू जरूर दीजिए लेकिन कम से कम नेगेटिव कमेंट्स तो मत करिए।“

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।