हिमाचल कैबिनेट में इन फैसलों पर लगेगी मुहर, पीएम दौरे पर होगी चर्चा

These decisions will be stamped in Himachal cabinet, PM's visit will be discussed
कैबिनेट बैठक में बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर दी जाएगी प्रस्तुति

शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज 3 बजे के बाद होगी। इस बैठक में बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर प्रस्तुति दी जाएगी। इस बैठक में विभिन्न बजट घोषणाओं को लागू करने के बारे में भी फैसले होंगे। बैठक में प्रदेश में प्रस्तावित शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों से संबंधित संस्थानों के स्तरोन्नयन पर भी मंथन होगा।

यह भी पढ़ें : ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

ऊना के हरोली में बनाए जा इस पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली के संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी। मोदी चंबा में दो हाइडल प्रोजेक्टों का शिलान्यास और एक का लोकार्पण करेंगे। बल्क ड्रग पार्क का भी वर्चुअल शिलान्यास कर सकते हैं।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।