मकान में लगी आग, जिंदा जले चार पशु, लाखाें का नुकसान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विकास खंड सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ड्रूमट बेहली के टिकर गांव में एक मकान में रात को एका-एक आग लग गई। जिससे इस घटना में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया है। परिजनों के जिस्म के ऊपर जो कपड़े बचे थे, वहीं रहा है ।बाकी सब कुछ जलकर राख हो गया है बताया जा रहा है कि इस घटना में चार पशु भी जल गए हैं और आग की घटनाओं का अभी तक कोई पता नहीं चला है। क्षेत्र के आपदा प्रबंधन के सर्व दिले राम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और पीड़ित परिवार को फौरी मदद मुहैया करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह घटना नंदू लाल पुत्र मदनलाल के साथ घटित हुई है।

उन्होंने बताया कि जब तक इस घटना का पता परिजनों सहित ग्रामीणों को लगता और बचाव कार्य के लिए पहुंचते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन चार पशु चपेट में आने से मर गए हैं।

उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके का दौरा करने का निर्देश दिए गए हैं और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तलब की जा रही है सरकार की ओर से जो भी हर संभव मदद होगी। समय रहते मुहैया करवा दी जाएगी। वहीं, आपदा प्रबंधन के सर्व दिले राम ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह अपने रसोईघर के इर्द-गिर्द कोई भी सूखा घास न रखें और रात को रसोई घर की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद करें, ताकि आंधी तूफान आने की सूरत में आग सुलगकर बाहर न आ सके और इस तरह के आगजनी की घटना घटित न हो सके।