लग्जरी बस में लगी आग, लाखों का नुक्सान

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर वाशिंग में एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है। इस बस को काफी नुकसान हुआ है। यह बस पिछले करीब डेढ़ साल से वैष्णो मंदिर के समीप सड़क के किनारे खड़ी थी। बस में आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी और सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बस को काफी नुकसान हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में करीब तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

लग्जरी बस में आग लगने के बाद साथ लगते जंगल में भी आग भड़क गई। दमकल विभाग की टीम ने भड़कती आग पर भी काबू पा लिया है। गौरतलब है कि इस घटनास्थल से थोड़ी दूर वैष्णो माता का मंदिर भी है। घटना के समय आसपास में काफी पर्यटक भी थे लेकिन बस में भड़कती आग को देखकर यहां कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा। बताया जा रहा है कि आग लगने से जंगल मे भी आग भड़क गई थी लेकिन दमकल विभाग ने काबू पा लिया । दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।