हिमाचलः कार का शीशा तोडकर उड़ा ले गए समान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी की ग्राम पंचायत रोहांडा में करसोग-सुंदरनगर सड़क मार्ग के किनारे खड़ी की गई एक कार का शीशा तोड़कर चोरों द्वारा उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया है। मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी निहरी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव कथैल अपनी गाड़ी नंबर HR -26, EP-8357 को लॉक कर सड़क के किनारे खड़ी करके घर चला गया।

वहीं जब सुबह उसने गाड़ी को देखा तो चोरों ने गाड़ी के शीशे को तोड़कर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया था। इसमें शिकायतकर्ता मुकेश कुमार की पत्नी वर्षा कुमारी के आठवीं, दसवीं, बाहरवीं, ग्रेजुएशन, बीएससी, एमएससी आदि के असली सर्टिफिकेट तथा मुकेश कुमार का लेपटॉप चोर उड़ा ले गए। मुकेश कुमार हरियाणा के गुड़गांव में नौकरी करता है। इसके उपरांत घटना की सूचना शिकायतकर्ता पुलिस चौकी निहरी में दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।