गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लगभग चार बीघा खेत हुए राख

नरेश कुमार। जाहू (भाम्बला)

उपमंडल सरकाघाट की बल्द्धाडा तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के गौव सुलपुर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग जाने से लगभग चार बीघा जमीन में गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इस आगजनी से करीब सात किसानो को हजारों रुपए की क्षति हुई है। आगजनी की सुचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागे और आग को बुझाने में जुट गए। जल्दी ही ग्रामीणों में आग पर काबू पा लिया। अन्यथा सैकड़ों किसानों की 100 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हो सकता था।

यह खेत सात परिवारों के थे, जिनकी छह माह की कमाई राख के ढेर में तबदील हो गई है। उधर, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान रवि राणा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया की दोपहर के समय सुलपुर में गेहूं के खेतों में आचानक आग लग जाने से राज कुमार सपुत्र परमा नन्द, खेमी देवी पत्नी युलसी राम, मदन लाल पुत्र राम लाल, सुखिया राम सपुत्र चौधरी, अश्वनी कुमार सपुत्र मुंशी राम निवासी सुलपुर भागी रथ निवासी जबोठ आदि किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।

वहीं, इस आगजनी के कारण गेहूं जल जाने से किसान को परिवार की चिंता सता रही है। क्योंकि किसान की छह माह की मेहनत की कमाई जल गई है। पंचायत प्रधान रवि राणा ने हल्का पटवारी को भी घटना से अवगत करवा दिया है। सरकार और प्रशासन मांग की है की इस आगजनी से प्रभावित हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।