अवैध शराब बेचने व निकालने वालाें की अब नहीं खैर, हाेगा मामला दर्ज

बल्ह विकास खंड की लुहाखर पंचायत की तरवाई महिला मंडल ने लिया फैसला

उमेश भारद्वाज। मंडी

बल्ह विकास खंड की पंचायत लुहाखर रिकॉर्ड में पूर्ण रूप से नशा मुक्त है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। छोटे-छोटे कस्बों में दुकानों पर शराब अवैध तौर पर बेची जाती जा रही है और दुकानों में बैठकर शराब का सेवन खुलेआम करने की सुविधा भी उपलब्ध है। क्षेत्र के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ने पर महिलाओं का शाम के समय दुकानों पर जाना दुबर हो गया था, लेकिन जैसे ही नई पंचायत बनी, तो पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कानून के जमीनी क्रियान्वयन के लिए कोशिशें शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पंचायत में गठित महिला मंडलों ने भी अपनी भूमिका निभाना सक्रिय तौर पर शुरू कर दी है।

महिला मंडल टरवाईं ने अपनी मासिक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश करने और पंचायत में कोई शराब का अवैध धंधा करता हुआ पकड़ा जाता है या सार्वजनिक स्थान पर कोई ताश जुआ खेलता हुआ पकड़ा जाता है, तो सबसे पहले उसकी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा धुनाई की जाएगी और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर बीड़ी-सिगरेट-गुटका-खैनी का इस्तेमाल खास तौर पर छोटे बच्चों के सामने नहीं करेगा।

अगर कोई ऐसा कार्य करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं, महिला मंडल टरवाई की सभी सदस्यों ने बताया की उपरोक्त बातों पर सख्त तरीके से अमल किया जाएगा और ऐसे असामाजिक तत्वों से सामूहिक तौर पर निपटा जाएगा बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। इस मौके पर महिला मंडल की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली।