चिंगारी से सुलगा 3 मंजिला होम स्टे, लाखों का नुकसान

मणिकर्ण घाटी के कालगा गांव में पेश आया हादसा

sample image

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में बरशैणी के कालगा गांव में मंगलवार तडक़े 10 कमरों का तीन मंजिला होम स्टे जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में 50 लाख का नुकसान हुआ है। मकान मालिक भी अपने परिवार सहित यहां रहता है। मंगलवार तडक़े अचानक मकान में चिंगारी सुलग उठी। आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। यहां रह रहे चार सैलानियों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। होम स्टे सडक़ से करीब एक किमी दूर है, इसलिए फायर ब्रिगेड को भी फोन नहीं किया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चार बजे देस राज पुत्र खेख राम गांव कालगा के तीन मंजिला होम स्टे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगने की भनक सुनते ही गांव के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े। आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें की गईं। लेकिन तब तक पूरा होम स्टे आग की लपटों की चपेट में आ चुका था। देखते ही 10 कमरों वाला तीन मंजिला स्लेट पोश होम स्टे राख का ढेर बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं परिवार के लोग सदमे हैं। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कालगा में होम स्टे जला है। हालांकि, किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है।