राजधानी शिमला के कैपिटल होटल में लगी आग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
राजधानी शिमला के कैपिटल होटल की एटिक में बुधवार देर रात सवा 11 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही डिविजनल फायर ऑफिसर डिसी शार्म की अगुवाई में छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से अग्रिशमन की पांच गाडिय़ां 40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं, आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग की सूझ बुझ से आग पर काबू पाया गया। आग से कैपिटल होटल के एटिक के तीन कमरे जल कर राख हो गए। इससे दो लाख का नुकसान आंका गया हैं। यहां पर सर्वेंट क्वाटर थे। यह होटल अंकुर छाबड़ा का था। वहीं कैपिटल होटल के साथ लगते बालजी रैजेंसी, सूर्या होटल, लॉड ग्रे होटल सहित अन्य होटल को सुरक्षित बचाया गया। इसके साथ ही यहां मिडिल स्कूल सहित अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। वहीं, मौके पर आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आग का जायजा लिया।