सोलन में अचानक भड़की आग, जला लाखों का सामान

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन के कोटलानाला में सुबह एक दुकान में आग लगी है। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। दुकान से दुंआ निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके कोटलानाला में गंगाराम फ्रूट एवं वैजीटेबल की दुकान के साथ सूरज कश्यप की दुकान में अन्दर आग लगनी पाई गई जहां पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूरज कश्यप ने बतलाया कि पिछली रात को यह 10 बजे अपनी दुकान को बन्द करके चला गया था।

यह भी पढ़ेंः सड़क सुविधा से जल्द जुड़ेगा दुर्गा कॉलोनी ढलीः अनिरुद्ध सिंह

समय करीब 3.10 बजे इसे फोन द्वारा सूचना मिली कि दुकान के अन्दर आग लगी है, दुकान का शटर खुलने के बाद जब अन्दर देखा तो सेब की गत्ता पेटियां और प्लास्टिक क्रेट में व लकड़ी के काऊंटर में आग लगी थी । दुकान के अन्दर बैटरी लाईट जलाने वाली दो, सब्जी रखने वाला फ्रीजर तथा कुछ सेब की पेटियां जल गई है तथा कुछ सेब की पेटियां बची है । इसकी दुकान में यह दुकान शायद बिजली के मीटर या बैटरी में स्पार्किंग होने की वजह से आग लगी है । इसमें इसके 2 चिल्लर फ्रीजर, एक LCD, इन्वर्टर की बैटरी व अन्दर CCTV कैमरा जल गया है । जिसमें लाखों का नुक्सान हुआ है, दुकादार ने जानकारी देते हुए बताया

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें