पहले सूखा और अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर

विनय महाजन। नूरपुर

सूखे की मार ने नूरपुर इंदौरा जवाली फतेहपुर क्षेत्रों के किसानो व बागवानों की मेहनत पर अभी तक कहर बरपाया था, जिस कारण इनको कम बारिश होने से भविष्य में फसलों को लेकर चिंता थी। वहीं, गत रात की बारिश ने खेतों में खड़ी फसल के बर्बाद होने ऐसे समय दुख हुआ।

जब इन्होंने तैयार हुई खेतों में खड़ी फसल सूखे के भय से काटनी आरंभ कर दी। अभी तक ये लोग सूखे के कारण चिंता में थे अब बारिश ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इसको लेकर क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य हरदीप ने कहा कि सरकार की एक भी योजना का लाभ कृषि क्षेत्र में धरातल पर नहीं पहुंच पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित भी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा सरकार सूखे से हुए नुकसान का सर्वे करने में जुट गई है। हरदीप ने कहा कि शीघ्र ही इस पर आकलन होगा जिला परिषद की बैठक में इस पर प्रस्ताव लाया जाएगा कि सरकार पीडि़तो को वित्तीय सहायता दे जिनकी फसल बर्बाद हो गई।