फिट इंडिया दौड़ हुई आयोजित

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से आज इन्दिरा स्टेडियम में फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौड़ में लगभग 40 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

एडीसी ने युवाओं को फिट इंडिया मुहिम से जुडनें और नशों से परहेज़ करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से फिट रहने में मददगार होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जिस देश की आबादी स्वस्थ रहती है वही देश विकास व उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व स्वस्थय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसे में आज ही सभी को प्रण लेना चाहिए कि वह अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखेगें और फिटनेस गतिविधियों में शामिल होंगे। साथ ही स्वच्छता को भी अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान, आशीष सेन, चंद्रमोहन शर्मा, प्रिंस पठानिया, संजय कुमार, पूजा पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहें।