जिला बिलासपुर में पांच और मामले, पूरा परिवार पॉजिटिव

सुरेन्द्र जम्वाल । बिलासपुर

घुमारवीं क्षेत्र से संबंध रखने वाले परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चिंता की बात इस कारण भी नहीं है, क्योंकि तमाम लोग घुमारवीं के ही एक होटल में क्वारंटाइन किए गए थे। दरअसल, परिवार के 6 सदस्य दिल्ली से वापस आए थे। इसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसे कोविड केयर सैंटर बिलासपुर शिफ्ट कर दिया गया था। पांच संक्रमितों में 10 व 2 साल के दो बच्चे हैं। इसके अलावा 60 व 39 वर्षीय दो पुरुष व 34 साल की महिला शामिल है।

 

पहले चरण में बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव थी। चूंकि प्राइमरी कॉन्टैक्ट में थे, लिहाजा प्रशासन ने पूरी सावधानी बरती हुई थी। इसी के चलते पांचों ही सदस्यों के रिपीट सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसके बाद पांचों को ही संक्रमित पाया गया है। इससे यह भी जाहिर होता है कि वायरस लोड का पैमाना अलग-अलग हो सकता है।

बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उनका कहना था कि संक्रमितों को अस्पताल शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।