बीत गए पांच साल…! आखिर क्यों पूरा नहीं हुआ इस सड़क का निर्माण

उज्ज्वल हिमाचल। योल

धर्मशाला मंडल की कनेड पंचायत के टीका झिकरेड़ के वार्ड न.4 के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही लिंक सड़क के निर्माण कार्य को पांच साल बीत गए लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक लिंक सड़क का पूरा निर्माण नही हो पाया है। मात्र डेढ़ किलोमीटर की लिंक सड़क पांच सालों तक नहीं बन पाई है। जिससे गांववासियों को बेहद परेशानी हो रही है। गांववासी काफी समय से विभागीय अधिकारियों से भी मिलकर गुहार लगा रहे लेकिनउनकी इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

गांववासियो में रघुवीर सिंह राजमल राजिन्दर कुमार तिलक राज प्रीतम तिलक राज कृष्णदेव मेहर सिंह हेमराज वंशीलाल देश राजभूपिन्द्र सिंह नन्दलाल ओंकार सिंह भगवान दास गायत्री देवी मुकेश कुमार सुखलाल प्रीतम चन्द आदि ने जारी प्रैस विज्ञप्ति के मुताबिक कहा कि इस लिंक रोड में गाडि़यों बाईक बगैरह तो छोड़ो ढंग से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है अब तो ठेकेदार द्वारा बिछाई गई कंक्रीट (रोडी) भी रोलर न चलने के कारण विखरने लगी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह कह रहे है कि लिंक रोड के मोड़ खोलने के लिए बजट और मशीनरी नहीं है। इसलिए अब हमने इस गम्भीर समस्या को ग्राम पंचायत कनेड के समक्ष भी रखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब हम विधानसभा में चल रहे सत्र में मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस समस्या को लेकर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः मंडी के पड्डल मैदान में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती

वहीं इस समस्या को लेकर सहायक अभियन्ता जस मिन्दर पाल से बातचीत की तो उन्होने कहा कि यह गांववासियों के लिए गम्भीर समस्या है और मेरे ध्यान में है जल्द ही तपोवन विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के बाद इस लिंक रोड का निर्माण कर दिया जाएगा।

संवाददाताः नरेश धीमान