स्कूल खुलने पर बाढ़ प्रभावित 6 परिवारों को किया जाएगा स्थानांतरित

उज्जवल हिमाचल। मंडी

स्कूलों में समय गुजार रहे बाढ़ प्रभावितों को जिला प्रशासन अब दूसरी जगह शिफ्ट करने जा रही है। यह जानकारी एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने दी। उन्होनें कहा कि मंडी जिले में कुछ दिनों में स्कूल खुलने वाले हैं और ऐसे में पुरानी मंडी के स्कूल में ठहराए गए बाढ़ प्रभावितों 6 परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को हुई बारिश से मंडी जिला में काफी नुकसान हुआ हैं।

बारिश से कई लोग प्रभावित हुए हैं जिनको प्रशासन द्वारा फौरी राहत प्रदान कर दी गई हैं। जिन लोगों को फौरी राहत नहीं मिली है उन्हें भी जल्द राहत राशी दी जाएगी। ओमाकांत ठाकुर ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रशासन द्वारा राहत शिविर आगामी आदेशों तक जारी रहेगे। बारिश के दौरान कई जगह सड़कें प्रभावित हो रही हैं और मंडी-पंडोह एनएच पर प्रशासन की देखरेख में वाहन गुजारे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मिंजर मेले के चौथे दिन कांग्रेस के प्रदेश सचिव नागेश्वर मनकोटिया रहे मुख्याथिति

वहीं कमांद-कटौला-बजौरा संपर्क मार्ग भी बारिश के चलते घोड़ा फार्म के पास बार-बार अवरूद्ध हो रहा हैं। ओमकांत ठाकुर ने बारिश के इस मौसम में लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।