चक्की पुल के पिल्लरों की तरफ बढ़ा पानी का बहाव, यातायात बंद

विनय महाजन। नूरपुर

विभाग ने पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। पानी के बहाव को डाइवर्ट करने के लिए एनएचएआई ने आर्मी की सहायता ली है। तीन दिन के यातायात के लिए कंडवाल स्थित चक्की सड़क पुल बहाल किया गया और लगभग 27 घण्टे बाद एनएचएआई की रिपोर्ट पर प्रशासन ने पुल को बंद कर दिया।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अनिल सेन ने बारिश से पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण पुल की सुरक्षा को लेकर कांगड़ा व पठानकोट के उपायुक्तों को मेल करके तुरंत प्रभाव से चक्की पुल पर यातायात बंद करने को कहा।

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण चक्की खड्ड में पानी का बहाव बढ़ जाने से चक्की पुल के दो पिल्लर की तरफ पानी का बहाव बढ़ गया था जिससे पिल्लरों को खतरा पैदा हो गया था जिसके चलते सम्बंधित विभाग ने तुरंत प्रभाव से पुल को यातायात के लिए बंद करवा दिया।

पुल के दो पिल्लर पानी के तेज बहाव के कारण काफी बाहर आ गए है। पिल्लरों के पास खाई बन रही है। अतः पिल्लरों को सुरक्षित करने के लिए मशीनों से पानी को डाइवर्ट किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट निदेशक अनिल सेन ने बताया कि पानी को डाइवर्ट करने का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आर्मी की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी को डाइवर्ट करने के बाद पानी के बहाव के कारण बाहर आए पिल्लरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्रेट वर्क आदि लगाया जाए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।