सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करें लोग : एएसपी मंडी

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर होने पर प्रदेश के चार जिला मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मंडी जिला में भी नाइट कर्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस द्वारा एतिहाआतन कदम उठाए जा रहें है और मंडी जिला पुलिस के द्वारा पिछले चार दिनो में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए 300 व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं।

नाइट कर्फ्यू  के दौरान जिला की सीमाओं पर नाके लगाए गए है। एएसपी आशीष शर्मा ने जिला वासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है। एएसपी मंडी आशीर्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के चार जिलों में एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में भी शाम 8 से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया है। सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार जिला में प्रभावी तरीके से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई गई है और जिला में पिछले चार दिनों में मास्क न पहनने वाले 300 व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान जिला की सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं और सभी थानों की पैट्रोलिंग पार्टियां गश्त कर रही हैं।