सालों से लोगों की डाक को घर में ही रख लेती थी महिला डाकिया, कई कॉल लेटर्स और जरूरी दस्तावेज बरामद

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिले में एक महिला डाकिया की लापरवाही का बड़ा मामले सामने आया है। घर की कलह के बाद महिला के कारनामे की कलई खुलकर सामने आई है। सरकाघाट उपमंडल के बस्थला गांव में महिला डाकिया उषा देवी के घर से हजारों पत्र, आधार कार्ड, इंटरव्यू लेटर, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपित को डाक विभाग ने निलंबित कर जांच बैठा दी है। महिला के जेठ संजय कुमार और ससुर मेहर चंद ने डाक न बांटने की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली तो हर कोई हैरान रह गया। तलाशी के दौरान तीन बारियों में 1029 आधार कार्ड, 2500 से अधिक स्पीडपोस्ट, इंटरव्यू लेटर (काल लेटर), एलआइसी रसीद बुकें, चेक बुक, कालेज और स्कूली छात्रों के प्रमाण पत्र बरामद किए गए।

बताया जाता है कि सरकाघाट डाकघर के तहत आते तताहर, चम्याणू, घाड़, नवाही, बथला व सुकैण गांवों में डाक बांटने का जिम्मा था, लेकिन करीब चार साल से क्षेत्र में डाक ही नहीं बांटी थी। घर में कलह के बीच ऊषा देवी के पति बेली राम ने 29 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला पर ही पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का अरोप है।

खराब हो गए अधिकतर दस्तावेज

पुलिस के साथ स्वजन ने दस्तावेज से भरी तीनों बोरियां उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के हवाले कर दी हैं। बोरियों में भरे अधिकतर दस्तावेज खराब भी हो गए हैं। स्पीड पोस्ट में कई लोगों के जरूरी दस्तावेज सहित कई नियुक्ति पत्र होने का भी अंदेशा है, ऐसे में कई लोग महिला की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। कई बच्चों के प्रमाणपत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी इस लापरवाही की भेंट चढ़ गए। विश्वकर्मा सभा गोपालपुर के प्रधान नानक चंद भारद्वाज, ग्रामीणों अमर सिंह, जगतराम, अशोक कुमार वीरेंद्र सिंह सहित अन्य ने आरोपित महिला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महिला निलंबित, बर्खास्त करने की तैयारी

सरकाघाट डाकघर के वरिष्ठ निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होते ही उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। जो दस्तावेज उसके पास से बरामद किए गए हैं उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। कुछ समय पहले आरोपित महिला के खिलाफ विधवा पेंशन के गबन की शिकायत भी विभाग के पास पहुंची थी।

ये है मामला…

सरकाघाट के बस्थला गांव के बेली राम ने 29 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में बेली राम ने आत्महत्या के लिए पत्नी उषा देवी, सास व ससुर व एक अन्य व्यक्ति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। उक्त व्यक्ति महिला का कथित प्रेमी बताया जाता है। पुलिस ने चारों को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लियाथा। वर्तमान में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।