हिमाचलः घर में नशे का कारोबार कर रहे पति-पत्नी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रह है। नशे के कारोबारी नशे के अदान प्रदान के लिए अब अपने निजी अवास का प्रयोग कर रहे है। नशे प्रकार के नशे कारोबारी अपने परिवार के सदस्यों को भी इस दलदल में धकेल रहे है। ऐसा ही एक मामला मंडी के नेरचौक से सामने आय है। जिसमे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और पत्नि को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर दबिश देकर मौके पर 14 ग्राम चरस, 0.960 ग्राम अफीम और पांच बोतलें शराब की बरामद की हैं।

आरोपित सोहन लाल उर्फ भाऊ व उसकी पत्नी मीना देवी निवासी ढाबन तहसील बल्ह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दोनों पति-पत्नी घर के आगे बनी करियाना दुकान से नशे का कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनकी दुकान और घर पर दबिश दी। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में इनके घर से 14 ग्राम चरस व 0.960 ग्राम अफीम तथा अंग्रेजी शराब की पांच बोतलें मिली हैं।