वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 2 ट्रैक्टर जब्त कर वसूला जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के टोका और रामपुरघाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर जब्त कर उनके संचालकों से 35 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है।

जानकारी के अनुसार पांवटा वन विभाग के उच्चाधिकारियों को वन रेंज के टोका के खाले में अवैध रूप से खनन करने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद विभाग के बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक दीपराम, शुभम, काबुल, राकेश और हितेश की टीम तैयार की गई। वन विभाग की टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त किया जिसकी डैमेज रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। ट्रैक्टर संचालक से जुर्माना राशि वसूली गई है।

वहीं, दूसरी ओर रामपुरघाट क्षेत्र से भी वन विभागीय टीम ने एक ट्रैक्टर को वनक्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। दोनों ट्रैक्टरों को परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि टोका रेंज एवं रामपुरघाट में दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते जब्त किए हैं। इनके संचालकों से 35 हजार जुर्माना वसूला गया है।