चीड़ का पेड़ काटने पर वन विभाग ने कब्जे में ली लकड़ी

एस के शर्मा । बड़सर

उपमण्डल बड़सर की ग्राम पंचायत उसनाड कलां के घाटा पंगा में वन विभाग द्वारा चीड़ का पेड़ काटने पर लकड़ी के मोछों को कब्जे में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा सोमवार के दिन भूमि कटान व पेड़ काटने की सूचना के बाद वन विभाग हरकत में आया है। हालांकि वन विभाग कर्मियों को सूचना मिलने के बाद व्यक्ति को काम रोकने के आदेश दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद काम जारी रखकर चीड़ के पेड़ के कई मोछे कर डाले गए। इसके बाद विभागीय कर्मियों द्वारा की गई कार्यवाही में लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि पेड़ काटने वाले व्यक्ति ने भूमि को अपनी मलकियत भूमि बताया है। इसपर वन विभाग द्वारा उसे जमीन की निशानदेही करवाने के आदेश दिए गए हैं।

वन विभाग बीओ राजकुमार के अनुसार मशीन लगाकर पेड़ उखाड़ दिया गया है। लकड़ी को कब्जे में लेकर उसे निशानदेही के आदेश दे दिए गए।