वन रक्षक की टीम पर हमला, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। राजगढ़

राजगढ़ उपमंडल के तहत पुलिस ने वन रक्षक की शिकायत पर वन विभाग की टीम से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रभारी ठंडीधार रजत ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 जून को इसे दूरभाष पर सूचना मिली कि धनच चुखडिया (धैणधार) में वीरेंद्र कुमार, गांव धनच चुखडिया (धैणधार) के घर से अवैध तौर पर लकड़ी जो उसने अपने घर में छुपाई थी, वह रात के समय कहीं तस्करी की जा रही है।

इस सूचना पर रजत व रणधीर सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी हाबन, रोशन लाल वन खंड अधिकारी ठंडीधार, जय सिंह वन खंड अधिकारी हाबन टीम सहित निजी गाड़ी से फील्ड स्टाफ की मदद के लिए धनच-चुखडिया की ओर निकले। इस दौरान रास्ते में शिमलिया गांव के साथ बीच सड़क में संजीव कुमार निवासी शिमलिया, वीरेंद्र कुमार, राहुल छिन्टा निवासी कलोहा, सुरेंद्र कुमार धनच चुखडिया, राकेश कुमार, धनच चुखडिया और अन्य लोगों ने इनके साथ गाली-गलौज किया और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।