पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ाेतरी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 27 पैसे और डीजल की कीमत में 23 पैसे का उछाल आया है। क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा होने के चलते पेट्रोल-डीजल के भाव में यह तेजी आई है। क्रूड ऑयल WTI का भाव बढ़कर 70.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट ऑयल की कीमत बढ़कर 72.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 86.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 102.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो शनिवार को यहां पेट्रोल 97.43 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 91.64 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 96.06 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 89.83 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 104.29 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 95.60 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल 98.21 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 92.29 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 93.35 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 87.38 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

रविवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.45 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 86.63 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 99.33 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 91.21 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल 92.29 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 91.82 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।