वन मंत्री ने चंबा में फहराया तिरंगा

शैलेश शर्मा । चंबा

 

75 वां स्वतंत्रता दिवस आज चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया ने ध्वज रोहण करते हुए परेड की सलामी भी ली। इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारियों ने अपने मुख्यातिथि का स्वागत भी किया।

75 वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर वन मंत्री ने सबसे पहले आए हुए लोगों के साथ अपने प्रशासनिक अधिकारियों का भी धन्यवाद किया और आज का समय बड़ी विपरीत दिशा में चला हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब और किस वक्त आ जाए और इसके लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने इस बात की ख़ुशी भी जतलाई कि आज हमारा देश वैक्सीन को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा हब बन चुका है और इसके लिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही इसका श्रेय जाता है। वन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मिशन है कि हर घर में जल और घर में नल हो इसके लिए सरकार बहुत प्रयास कर रही है। और वहीं पर्यटकों को बढ़ावा देने सरकार नए नियम बनाने जा रही है ।