वन मंत्री ने आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी वर्कर को किया सम्मानित

विनय महाजन। नूरपुर

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज (सोमवार) को स्थानीय फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में कोविड महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए उपमंडल की लगभग 200 आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी वर्कर को सम्मानित किया। इस दौरान वंदना पठानिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड कालखंड के दौरान डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर तथा सफाई कर्मियों के अलावा सभी लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश सरकार कोविड की दोनों लहरों की चुनौतियों से लड़ने में कामयाब हुई है।

  • कोविड महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए कोरोना योद्धाओं का जताया आभार
  • प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में लिया भाग

उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों तथा आशा वर्कर द्वारा टेस्टिंग, ट्रेसिंग तथा ट्रीटमेंट करने के साथ घर-घर जाकर होम आइसोलेट मरीज़ों से सम्पर्क स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से बीमार मरीजों का उपचार करने सहित उनका मनोबल भी बढ़ाया है। वन मंत्री ने कहा कि इन योद्धाओं के प्रयासों और कड़ी मेहनत की बजह से 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ देने में देश भर में हिमाचल को प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और सेवा भाव से अपने आप को इस काबिल बना कर अपने कार्य का लोहा मनवाया है।

उन्होंने देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी तथा उनका धन्यवाद व्यक्त करने के साथ उनका आभार जताया। इससे पहले, वन मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना वारियर्स तथा वैक्सीन लाभार्थियों के साथ वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, भू- सरंक्षण अधिकारी शैलेष पाल सूद, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, सहायक वन अरण्यपाल संदीप कोहली, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महामंत्री जोगिंदर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।