वन मंत्री ने ठेहड़ ग्राम पंचायत में रखी सयुंक्त कार्यालय की आधारशिला

विनय महाजन। नुरपुर

वन, युवा सेवा, एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया ने रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के ठेहड़ गांव में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत सयुंक्त कार्यालय भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि इस भवन में पंचायत घर, पटवार घर, महिला मंडल भवन तथा वेटरनरी डिस्पेंसरी का संयुक्त निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा। वन मंत्री ने भवन निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए की राशि तुरंत जारी करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह भवन आगामी मार्च माह तक बन कर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ेः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, अक्तूबर में पीक पर होगा संक्रमण

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से भारत आए 400 लोग, सरजमीं पर पैर रखते ही भावुक हुए

उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ठेहड़ पंचायत में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस पंचायत के अंतर्गत 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित ठेहड़-हार गतला सड़क को गत माह जनता को समर्पित किया गया है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए गतला गांव में 20 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान तथा 5 लाख रुपए की लागत से जिम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़कों तथा रास्तों के निर्माण कार्यों के लिए लाखों रुपए की धनराशि व्यय की जा चुकी है। वन मंत्री ने फिन्ना सिंह सिंचाई योजना पर बताते हुए कहा कि हर खेत व गांव तक पानी पहुंचाना उनका मात्र लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि इस योजना पर लगभग 750 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं तथा इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इस नहर के बनने से क्षेत्र में खुशहाली व समृद्धि आएगी तथा आने वाली पीढ़ियां भी इस योजना को याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि बागवानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए आम की नई किस्म के पौधे जनवरी माह से बागवानों को उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के अधिशाषी अभियंता जीवन प्रकाश, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता देवेन्द्र राणा, बीडीओ ऑफिस के जेई राकेश चौधरी, पंचायत प्रधान इंदु देवी, सिम्बली पंचायत के प्रधान हरदीप सिंह, स्थानीय निवासी जरम सिंह, कमलजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गंनमान्य उपस्थित रहे।