कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट, अक्तूबर मेें पीक पर होगा संक्रमण

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं इसी के बीच गृह मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को अपनी हालिया रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की पीक को लेकर चेतावनी दी है।

    यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से भारत आए 400 लोग सरजमीं पर पैर रखते ही भावुक हुए

     यह भी पढ़ेः काबुल एयरपोर्ट के बाहर भगदड़, सात लोगों की मौत

प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई इस रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना के फिर से पीक पर होने की आशंका जाहिर की गई है और इसको लेकर केंद्र को चेताया भी गया है। गौरतलब है कि देश में इनदिनों कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना केस आ रहे हैं। यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य इससे लगभग मुक्ति की ओर हैं।