आज पीएम माेदी से मिल रहे 10 दलाें के नेता

उज्जवल हिमाचल। पटना

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में आरजेडी का प्रतिनिधित्व विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले की ओर से विधायक दल के नेता महबूब आलम, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की ओर से रामरतन सिंह, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की ओर से अजय कुमार की नुमाइंदगी है। कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कर रहे हैं। एमआइएमआइएम से अख्तरूल ईमान प्रतिनिधि हैं। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। जातीय जनगणना के मसले पर एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से सोमवार को पूर्वाह्न बिहार के पक्ष-विपक्ष के विभिन्‍न दलों का 11 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: अफगास्तिान संकटः काबुल एयरपोर्ट के बाहर भगदड़ से सात लोगों की मौत

खास बात यह है कि इस मुद्दे पर अलग राय रखने वाली भारतीय जनता पार्टी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी कोटे से मंत्री जनक राम भी शामिल हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात कुछ ही देर में हाेने वाली है। प्रतिनिधिमंडल में जनता दल यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी और विकासशील इनसान पार्टी से पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी शामिल हैं।

बीजेपी कोटे से मंत्री जनक राम भी हैं। बीजेपी सहित ये तीनों दल सरकार में शामिल हैं। पिछले माह समाप्त हुए मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजने का सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र के दौरान ही विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की थी। उसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा गया था।