वन मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वनों को बचाने के लिए अधिकारियो को दिए उचित दिशानिर्देश 

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

हिमाचल प्रदेश वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज सोलन वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व जिला मे चल रहे वन विभाग के कार्यों का जायजा लिया । वन मंत्री दिल्ली से शिमला जाते समय कुछ देर के लिए सोलन में रुके। इस दौरान अधिकारियों ने वन मंत्री के समक्ष पिछले किये गये कार्यों को बताया व आगामी रणनीति से अवगत करवाया । वन मंत्री ने वन अधिकारियों को अपने कार्यों को तनमयता से करने के आदेश दिये ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके ।

 

वन मंत्री राकेश पठानियां ने कहा है कि वन विभाग जो प्रत्येक वर्ष लाखों पौधे लगाता है उनमें से करीब 70 प्रतिशत तक पेड जीवित रहते है व पर्यावरण को हरभरा रखते है। यह बात वन मंत्री राकेश पठानियां ने सोलन मे वन अधिकारियों की बैठक के दौरान कहीं ।

वन मंत्री राकेश पठानियां ने सोलन में वनअधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । उन्होंने बताया कि एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें की विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। वन मंत्री ने सोलन में वन अरणनयपाल कार्यालय के बंद होने पर जवाब दिया कि यह मामला आज उनके सज्ञान मे आया है व इसे देखा जायेगा । एक सवाल के जवाब में वन मंत्री ने कहा कि अब विभाग द्वारा दी जाने वाली एनओसी प्रकिया जल्द ही सरल होगी क्यूकि इसका कार्यालय प्रदेश मे ही बन रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि लाखो पौधे वन विभाग लगाता है व उनमे से 70 प्रतिशत तक ठीक रहते है व कुछ खराब भी हो जाते है।