वन काटुओं ने हलाक किए 4 खैर के पेड़

दौलत चौहान । जवाली
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत अज्ञात वन कटुओं  द्वारा बीती रात चार खैर के पेड़ों को आरे से काटा गया और वन विभाग की सतर्कता के चलते वन काटूओं पेड़ों को वहीं छोड़कर भागना पड़ा।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अज्ञात लोगों के द्वारा राजगीर बीट में सड़क से थोड़ी ही दूरी पर घने जंगल में खैर के चार पेड़ों को आरों कि सहायता से काटा गया था परन्तु विभाग की रूटीन गश्त पर निकले वन विभाग के वन रक्षक संजीव कुमार, विनय कटोच, दविंदर सिंह व रविन्द्र सिंह जब गश्त कर रहे थे तो उन्हें राजगीर गांव में घरों से करीब चालीस मीटर दूरी से पेड़ों के काटने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उस आवाज की और बढ़े तो वन माफिया उनकी आहत सुनकर वहां से अपने औजारों, जैकेट, शॉल आदि को आनन फानन में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ दूरी पर छुपाकर रखी अपनी 2 गाड़ियों जिनमें पिक अप व क्वालिस लेकर तेज रफ्तार में वहां से भागने में कामयाब रहे। अतः मौके पर जब वन रक्षक कटे हुए पेड़ों के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहां पर चार पेड़ों के 35 मोछे सात आरे एक जैकेट एक शाल वहां से बरामद की अतः रात को ही बी. ओ. लाल चंद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा को दी और मौके पैर पहुंची टीम ने छानबीन शुरू कर दी।वन विभाग ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना इंदौरा में दर्ज करवा दी है