जंगलों को आग से बचाना है, तो लोग करें विभाग को सहयोग

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

15 अप्रैल से शुरू हुए फायर सीजन में हर वर्ष लाखों रूपए की बन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। जिसे बचाने के लिए विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है । बता दें आजकल फसल कटने के बाद किसानों द्बारा खेत-खलियानों की साफ-सफाई की जाती है जिस दौरान किसानों द्बारा उगी हुई झाड़ियों को काट कर जला दिया जाता है। लेकिन इस दौरान छोटी सी लापरवाही कई बार किसानों की खुद की संपदा व सरकारी बन सम्पदा को जला कर भस्म कर देती है।

इस दौरान किसानों द्बारा कोई भी कोताही न बरती जाए इसके लिए वन विभाग ने किसानों से झाड़ियां मतलब घासनियां जलाते वक्त खेत संरक्षण को बनाई गई बाड़ से पर्याप्त दूरी रखने की सलाह दी है। विभाग का मानना है आजकल फायर सीजन दौरान हल्की सी चिंगारी भी काफी तवाही मचा जाती है। वन विभाग मंडल नूरपुर में तैनात डीएफओ मैडम वसु कौशल ने किसानों से आग्रह किया है कि जब भी बो अपने खेतों में घासनियां जलाने जाते हैं तो सबसे पहले खेतों को लगाए गए बाड़ से उचित दूरी बनाए रखें, ताकि हबा के रुख से भी जलती हुई आग नजदीक न फैल पाए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग के जंगलों के समीप घासनियां जलानी हो तो इससे पहले वन विभाग को सूचित करना भी अत्यंत आवश्यक रहेगा ताकि अगर आगजनी की घटना घट जाती है तो तुरंत उस पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने किसानों सहित अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि वो अगर कहीं आगजनी की घटना देखते हैं तो तुरंत विभाग को अवगत करवाते हुए मदद को भी आगे आएं। ताकि बहुमूल्यवन संपदा को आग की भेंट चढ़ने से बचाया जा सके। उन्होंने चेताया भी कि अगर किसी व्यक्ति ने जानबूझ के वन संपदा को आग के हवाले करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई भी अमल में लाई जा सकती है।