पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कोरोना को हराया, रिपोर्ट नेगेटिव

मोहाली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है इलाज

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना संक्रमण के बाद मोहाली के मैक्स अस्पताल में इलाज करवा रहे पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रिमत पाए गए थे, उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चिकित्सक उनकी कड़ी निगरानी कर रहे थे। डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार को देखते हुए शुक्रवार को उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अब कुछ दिन निगरानी में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।