बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर से मिले पूर्व वनमंत्री

अस्पतालों की व्यवस्था पर किया गहन चिंतन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर रूप सिंह ने बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के मुख्य अभियंता विजेंद्र सिंह नारा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ठाकुर रूप सिंह ने परियोजना के अधीन आने वाले स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहन करते हुए कहा कि बीबीएमबी के स्कूलों में सीबीएसई के पैटर्न पर जो एक समान तर्ज पर पढ़ाई करवाई जा रही है। वह काबिले तारीफ है। इससे हिमाचल प्रदेश के स्थानीय बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है और उन्हें सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पेटर्न की पढ़ाई होने से होनहार बच्चे तैयार हो रहे हैं। दूसरी ओर ठाकुर रूप सिंह ने बीएसएल परियोजना के अधीन आने वाले अस्पतालों में पसरी अव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की और मुख्य अभियंता से आग्रह किया कि बीएसएल परियोजना के अधीन जहां जहां पर भी अस्पताल आते हैं। वहां पर स्टाफ की उचित व्यवस्था की जाए। मुख्य तौर पर चिकित्सकों के पद खाली चल रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए ताकि स्थानीय जनता को परियोजना के अधीन चलने वाले अस्पतालों में उपचार की सुविधा समय रहते मिल सके।
उन्होंने कहा कि अगर बीएसएल परियोजना के अस्पतालों में चली आ रही स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया जाए तो स्थानीय जनता को समय रहते बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बीबीएमबी परियोजना के प्रोजेक्टों में स्टाफ को स्थानीय जनता को समय रहते प्रदान होगी। इधर मुख्य अभियंता बीबीएमबी सुंदरनगर विजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को बीबीएमबी प्रबंधन के अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा और जल्द ही बीबीएमबी प्रबंधन के अधीन आने वाले राज्यों से अस्पतालों में स्टाफ की तैनाती की जाएगी और इसका मसौदा तैयार करके जल्द ही आगामी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है । इस अवसर पर उप मुख्य अभियंता कश्मीर सिंह ठाकुर,जितेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।