पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने ओपीएस को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

Former minister Vikram Thakur targeted Congress regarding OPS

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जयराम सरकार के दौरान लिए गए 1 अप्रैल 2022 के सभी फैसलों को रिव्यू करने के आदेश जारी किए हैं। इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को केवल छह महीने ही नहीं बल्कि पूरे पांच साल के फैसले रिव्यू करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने कभी कोई गलत फैसला लिया। ऐसे में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को सभी फैसले रिव्यू कर लेने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः हादसाः स्कूल की दीवार से टकराई मोटरसाईकिल,एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के बीच झूठ फैलाया। जनता भी कांग्रेस पार्टी के झूठ में आ गई है। प्रदेश सरकार के वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जा सके। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस के वादे पर विश्वास नहीं है। हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली नहीं की जा सकती।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।