क्खू राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, लड़कियां सुरक्षित नहीं : राजेंद्र राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से ना तो प्रदेश संभाला जा रहा है और ना ही कानून व्यवस्था संभाली जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि आपराधिक तत्व दिन दहाड़े सरे बाजार दनदना रहे हैं और प्रदेश में जंगल राज का आलम लग रहा है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ संभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि पालमपुर में कॉलेज की छात्रा पर जिस तरह सरेआम बाजार में आपराधिक तत्व ने दराट से लगातार वार करके हैवानियत का खूनी खेल-खेला, उससे मानवता शर्मसार हो गई है और लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था से उठ गया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे अपराधिक तत्वों को कौन संरक्षण प्रदान कर रहा है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इससे पहले पालमपुर उप मंडल में ही एक महिला की हत्या कर दी गई जिसके हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार कानून के मोर्चे से लेकर हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है। ना तो विकास के काम हो रहे हैं और ना ही लोगों को दी गई गारंटीयां पूरी हो पाई हैं। इस सरकार में प्रदेश के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब चुनावी नतीजे आएंगे तब प्रदेश में सुक्खू सरकार का पतन भी हो जाएगा ।
*डिपो में घटिया राशन सप्लाई करके लोगों के सेहत से खिलवाड़*
सुजानपुर हल्के के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को प्रदेश सरकार द्वारा राशन डिपो पर सप्लाई किया जा रहे घटिया किस्म के राशन की जानकारी भी थी और घटिया चावल के नमूने भी उनके सामने रखें। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को डिपो के माध्यम से घटिया किस्म का राशन सप्लाई करके लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में डिपुओं के माध्यम से राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जा रही।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...