पूर्व विधायक ने पानी के स्टोरेज टैंकों के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत राम शहर के धूर राज पुत वास और सपडैन धुर में 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पानी के सटोरेज टैंकों के निर्माण कार्य का पूजा अर्चना करके मौजूद जनता के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पहले भी राम शहर के आसपास के गांवों के लिए पेय जेल पानी की 7 करोड़ की लागत से नंगल प्लासड़ा में ट्यूबवैल लगाकर पानी को लिपट करके राम शहर और आस पास गांव के बचे हुए गांवो को भी पेय जल पहुंचाया गया और समस्या को सुचारू रूप से बनाने के लिए और बचे हुुए गांव के लिए आज 60 लाख की लागत से टैंकों के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया।


इन टैंकों में सीधी लाइनेडालकर पानी को सटोरेक किया जायेगा और इनको जल्दी ही बना कर जल्दी त्यार कर दिया जाएगा और जनता को जल्दी पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अबेदकर भवन सिमनी से धुर महादेव मेंन राम शहर शिमला रोड तक और रिवालसर से धुर महादेव मेन रोड तक इन दोनों रोड़ों का भी जल्दी ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा और मेन रोड राम शहर शिमला रोड से धुर राजपूत वास हैली पैड तक रोड को पक्का बनाने के कार्य को भी जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा और राम शहर कॉलेज की बिल्डिंग के लिए पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है। जिसके कार्य को भी जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा और सोहरी गांव के पास 60 लाख रुपए की लागत से नदी में एक चैक डैम लगाया जाएगा। जिनके लगने से दोनो विधान सभा क्षेत्रों के लिए पानी उपलब्ध करवाया जायेगा और गंंबर नदी पर कटल और नेरलि तक छोटे छोटे चैक डैम लगाएं जायेंगे जिनके लगने से भी जनता को पानी की कमी पूरी होगी और ज्योथल मोड़ से लेकर धुर दरगा तक रोड को भी पक्का करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले रामशहर ,डोली, गंबर पुल सड़क को 11 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बनाया गया जिसकी हालत पहले बहुत खस्ता थी और अब इको अच्छे ढ़ंग से बनाया गया है जिसे की जनता को आने जाने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि गब्बर नदी पर डोली और सौर के बीच में 86लाख रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण करवाया गया। जिसका कि कार्य पूर्ण कर लिया गया है इस पुल के बनने से जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी इसके बनने से जनता को अब आने जाने की दूरी कम होगी और समय कम लगेगा किसी भी प्रकार की कोई अन्य समस्या नही होगी। उन्होंने बताया कि पीने की समस्या और पहाड़ी क्षेत्र में सड़को की दुर्दशा को सुधार दिया गया है और बची हुई सड़कों को भी सही ढंग से बनाने के लिए धन उपलब्ध करवा या जा रहा है।

रोड़ों को बनाने से जनता को आने जाने की बहुत सुविधा होगी और हर घर में नल को लगाया जा रहा है और घर को पानी की किल्लत हल की जा रही है, उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांडे थी इनके कार्यों से पूरा होने से जनता की बहुत सी समस्याएं हल होगी उन्होंने बताया कि राम शहर के लिए रामशहर हॉस्पिटल के लिए डाक्टर उपलब्ध करवा दिया है और अब माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास इस हॉस्पिटल के लिए रात्रि सेवा के लिए डिमांड को रखा जायगा और पूरा भी करवाया जाएगा और उन्होंने बताया कि दिल्ली नालागढ़ रामशहर कुनिहार बस सेवा को फिर से चालू करवा दिया गया है इस बस सेवा के चलने से जनता को आने जाने के लिए बड़ा लाभ है और उन्होंने बताया कि बहरोटा में नए ट्रांस फार्म को भी लगाया जाएगा और बिजली की समस्या का हल किया जाएगा इस गांव की गलियों और डंगे के निर्माण के लिए पैसा उपलब्ध करवा दिया जाएगा ठाकुर ने कहा कि पंचायत में बचे हुए गलियों और जल ,बिजली और अन्य बची हुई समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा।

ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं वह हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारों द्वारा चलाई गई अनेकों प्रकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है ताकि हर नागरिक को उन योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेय जल और सिंचाई योजनाओं की समस्याओं और बिजली की कम बोल्टेज और सिंगल फेस से थ्री फेस की समस्याओं को देखते हुए नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए ट्रांसफॉर्म स्वीकृत करा दिए गए हैं और जिनके कार्य प्रगति पर चले हुए हैं इन कार्य को करवाने के लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर का जनता ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
ठाकुर ने जनता की अन्य समस्याओ को भी सुना जिनका कुछ का तो मौके पर ही निपटारा कर दिया और बचे हुए कार्यों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा , चमदार वार्ड से बीडीसी सदस्य विकास कुमार जल शक्ति विभाग से सहायक अभियन्ता अभिषेक कपिल मोहन शर्मा, कनिष्ट अभियंता मनोहर लाल शर्मा, हेमशंकर शर्मा चमन लाल शर्मा पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा देवी सिंह मास्टर,अशोक वर्मा, अमर सिंह ठेकेदार, नंदलाल शर्मा, मान सिंह ,हेम राज नेर , परश राम शर्मा ,राम दर्शन, सुदर्शन , जोगिंदर सिंह बाबा, चमन राणा ,राम लोक , लाल चंद ,राम लाल, संजीव ठाकुर नेर मनोज कुमार शर्मा, और आए हुए गांव की जनता और हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे