हिमाचल: कष्टकारी जिंदगी जीने को मजबूर कृष्ण कुमार

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

उपमंडल जोगिंदर नगर के ग्राम पंचायत बदेहड़ के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 मोहन घाटी निवासी कृष्ण कुमार कष्टकारी जिंदगी जीने को मजबूर है। आपको बता दें कृष्ण कुमार के माता पिता का देहांत हो चुका है व पिछले 5 सालों से अकेले जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कृष्ण कुमार बताते हैं कि वह दिहाडी़ मजदूरी व इधर-उधर बिखरी प्लास्टिक व शीशे की बोतलें बेचकर तीन वक्त का खाना खाते हैं, व कभी-कभी इधर -उधर लोग खाना खिला देते हैं। दूसरी तरफ घर की जर्जर स्थिति है कभी भी मकान गिर सकता है, जहां ना ही बिजली की सुविधा है, ना ही पानी, ना ही अन्य सुविधाएं। अंधेरे में ही जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

कृष्ण कुमार कहते हैं कि जानकारी के अभाव में वह मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं व साथ ही पैसों की तंगी की वजह से वह इन सभी सुविधाओं को नहीं ले सके। वह बताते हैं कि बरसात के समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छत से पानी टपकता है व खाना बनाने के लिए गिल्ली लकड़ियों से ही चुल्हा जलाना पड़ता है। उन्होंने स्थानीय पंचायत व प्रशासन से अपील की है कि घर की मरम्मत की जाए व उचित सुविधाओं जिससे वह अभी वंचित हैं उन्हें दी जाएं। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी पंचायत व प्रशासन से अपील की है कि कृष्ण कुमार की स्थिति को देखते हुए इसकी सहायता की जाए। इसी संदर्भ में जब हमारी बात प्रधान ग्राम पंचायत बदेहड़ धनीराम से हुई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला है और जल्द ही कृष्ण चंद की सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही इनके दस्तावेज उनके पास पहुंचते हैं उसके बाद कार्रवाई करते हुए यथासंभव सहायता की जाएगी।