पूर्व जिला परिषद सदस्य ने किया विधायक को सचेत

कार्तिक। बैजनाथ

पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज ने बैजनाथ क्षेत्र में समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली के रोजाना कट तथा कई बार बिना सूचना से घंटों बिजली का बंद रहना क्षेत्र के उपभोक्ताओं, दुकानदारों, आइसक्रीम पार्लर, हलवाई, निजी व सरकारी कार्यालय में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग कनिष्ठ अभियंता और अधिशाषी अभियंता का पद कई दिनों से रिक्त चल रहा है। जिस कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है तथा आज आए दिन लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है बिना कारण से आए दिन बिजली बंद रहती है जनता परेशान है।

स्थानीय विधायक को जनता की कोई परवाह नहीं है, बल्कि विधायक आए दिन अधकारियों के तबादलों में व्यस्त चाहे एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदारों की बात हो या अन्य महकमों के अफसरों की उनके तबादलों में तो खूब दिलचस्पी लेते हैं, परंतु रिक्त पदों को भरने में क्यों नहीं रुचि दिखाते। न जाने उनको किस प्रकार के अधिकारी चाहिए। तिलक राज ने कहा कि पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कुछ दिन पहले मौजूदा विधायक के भाई के खिलाफ सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था, परंतु वर्तमान विधायक कई बार अपनी मीटिंग में कह चुके हैं कि वह त्याग पत्र हथेली पर लेकर घूमते हैं।

इस मामले को लेकर विधायक की कथनी और करनी में फर्क है और मौजूदा विधायक स्वयं जिस किसी ने भी सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया होगा, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई गई। क्योंकि यही समय है विधायक को अपनी प्रमाणिकता देने का क्योंकि वह किसी भी प्रकार का जनता की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। चाहे उसमें सम्मिलित उनके अपने क्यों ना हो और इसकी पूर्ण जांच भी करवानी चाहिए।

तिलक राज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी ध्यान में रखें। क्योंकि जनता का कोई कसूर नहीं है, जनता तो पार्टी का ही समर्थन किया था। तिलक राज ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जो अनुमानित राशि बिजली के बिलों द्वारा ली जा रही है, उसका भुगतान करना कठिन है। इसलिए आर्थिक दृष्टि के अनुसार जिस प्रकार लोगों की आर्थिकी को ध्यान में रखते हुए भुगतान राशि ली जाए।