धांधलियों से भाजपा का चेहरा बेनकाब : पांडव

कार्तिक। बैजनाथ

विधायक परिवार की ठेकेदारी धांधली की तस्वीर से भाजपा का चेहरा बेनकाब हुआ है। यह शब्द कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषभ पांडव ने जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहे। कांग्रेस नेता ने कहा कि बैजनाथ का विधायक परिवार ठेकेदारी में इतना व्याकुल है कि वह सरकारी परिधि और कायदे कानून को भी भूल गया है। उन्होंने कहा कि हैरानी का विषय यह है कि पिछले कई महीनों से विधायक परिवार की लेबर आईपीएच के सरकारी भवनों में कब्जा करके बैठी थी और विभाग के अधिकारी भी कितने वेसमझ थे कि उनकी नजरों के सामने यह सब कुछ घट रहा था। उन्होंने प्रशासन से यह मांग की है कि दोनो ठेकेदार व विभाग के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।

ऋषभ पांडव ने बैजनाथ के विधायक की कार्यप्रणाली पर यह भी बताया कि पिछले ढाई वर्षो में अपने परिवार के विकास के साथ-साथ बैजनाथ के अधिकारियों के तबादले में ही उलझ कर सारा समय बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह बैजनाथ के डीएसपी के तबादले को लेकर अपनी जगह हसाई की है, उससे पूरा इलाका शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा कोरोना में लगे कर्मियों को सम्मानित करने का ढोंग रच रही है और दूसरी तरफ ईमानदार अधिकारियों को बदलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने यह भी बताया कि पिछले दिनों जब भाजपा विधायक दल की शिमला में बैठक थी तो उस बैठक में भी विधायक ने अपने क्षेत्र के विकास के विषयों को उठाने के बजाय फिर डीएसपी, हसीलदार, थानेदार, एसडीओ और एक्सईएन जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले को लेकर अपना रोना रोया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हो सकता है कि अधिकारी यहां से दूसरे स्थान में चले जाएं लेकिन वहां भी ऑफिसर ही रहेंगे। उन्होंने विधायक को यह भी सलाह दी है कि अधिकारियों के तबादले के चक्कर को छोड़कर बैजनाथ में विकास की ओर ध्यान दें।