विस्थापित सेवा समिति द्वारा गगल में लगाया चार दिवसीय कैंप

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आजादी से सात दशक बीत जाने के बाद पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर से विस्थापित होकर जिला कांगड़ा में बसने वाले लोगों को उनके अधिकार व अन्य फायदे दिलवाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर विस्थापित सेवा समिति द्वारा आज गगल में आयोजित चार दिन के कैंप में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। कैंप के आयोजक सेवा समिति जम्मू-कश्मीर के सदस्य अरुण चौधरी व दीपक कपूर ने बताया कि चार दिन के इस कैंप में जहां जिला कांगड़ा के 235 परिवारों का पंजीकरण व 800 लोगों के डोमोंसाईल के लिए फार्म भरे गए, इसके अलावा 35 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास पुराना कोई रिकार्ड नहीं था।

उनकी फाइल भी ले ली है तथा इन्हें भी पंजीकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जाेनल अधिकारी देस कुमार, अधिकारी अभिनव, राजेंद्र रैना, रिंकू, रगु व कांगड़ा सेवा समिति के सदस्य पंकज ओबराय, दविंद्र कोहली व राकेश वोहरा भी उपस्थित थे। इस मौके पर सेवा समिति कांगड़ा के सदस्स्यों ने कहा कि हमारे लोगों को केंद्र सरकार व सेवा समिति के प्रयासों से आज उनकी उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों को खोने के साथ उम्मीदें तक छोड़ चुके हमारे लोगों को अब उम्मीद है की सेवा समिति के प्रयासों से उन्हें जल्द ही उनका सात दशक पुराना अधिकार मिलेगा।